सैनिटाइजर उपयोग में सावधानी आवश्यक

सैनिटाइजर उपयोग में सावधानी आवश्यक


वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सैनिटाइजर के उपयोग का खूब प्रचार हो रहा है। सैनिटाइजर शीघ्र ज्वलनशील पदार्थ है, इसके उपयोग के समय गैस चूल्हा या अन्य किसी अग्नि के समीप न रहें, हाथों या अन्य कहीं सैनिटाइजर लगाने के उपरान्त उसे पूर्णतया वाष्पित हो जाने दें, तभी किसी अग्नि के समीप में जायें, यह सावधानी वरतना परम आवश्यक है। अन्यथा गंभीर परिणाम हो सकते हैं।


न्यूज ब्यूरो, विद्वद्-विमर्श।