दो जैन अपर कलेक्टर इंसीन्डेंट कमाण्डर बनाये गये

दो जैन अपर कलेक्टर इंसीन्डेंट कमाण्डर बनाये गये
इंदौर। इंदौर में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये 22 नये क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर उनमें सर्वेलेंस के लिये विभिन्न दलों का गठन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन एरियों में अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इंसीन्डेंट कमाण्डर बनाया गया है। इनके साथ में राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी भी रहेंगे।
      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन को इंदौर के पंचमूर्ति नगर, नंदन नगर धार रोड़, जय भवानी नगर, बक्शीबाग, स्कीम नम्बर 51, सांखला कॉलोनी और अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को एमजीएम बायज हॉस्टल तथा सेन्ट्रल जेल को इंसीन्डेंट कमाण्डर बनाया गया है। कोरोना पॉजिटीव बनाये गये मरीजों के घरों को एपीसेंटर घोषित किया गया है। इन एरियों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कोरोना रोकथाम के लिये विभिन्न प्रबंध और व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेगी।
वास्तविकता दर्शन की खबर