लोक डाउन 3 मई तक बढ़ा
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 बजे घोषणाकत्र की कि भारत में जारी लाॅक डाउन 3 मई तक जारी रहेगा, इसकी विसतृत अधिसूचना/गाइडलाइन कल जारी की जाएगी। 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में सिथिलता दी जा सकती है साथ ही फसल लेने के लिए किसानों को भी कुछ छूट दी जा सकती है। प्रधान मंत्रीजी ने यह भी धोषित किया कि यदि कहीं को अतिक्रम हुआ तो वह सिथिलता तुरंत वापिस ली जायेगी। अपने संबोधन में आपने अन्त में सप्तदपदी के उनके द्वारा सुझाये नियमांे का भी पालन करने का आग्रह किया।
लोक डाउन 3 मई तक बढ़ा
• DR. MAHENDRA KUMAR JAIN