सोश्यल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाता पत्रकार


इण्डिया न्यूज का एक पत्रकार टीआरपी के लिए सोश्यल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाता हुआ घूम रहा है। वह अपने माइक में एक लम्बी इस्टिक लगा कर लोगों के मुंह के पास ले जाता है और लोगों के हाल चाल पूछता है। उसे यह नहीं पता कि वही माईक बिना सेनिटाइ किये सबके मुंह के सामने ले जाने यदि कोई संक्रमित होगा तो दूसरा भी हो जासयेगा। हद तो यह हो गई कि आज दिनांक 20 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सामान वितरण की न्यूज दिखाने के लिए एक बिना मास्क लगाये हुए महिला के मुंह के पास माईक ले जा कर प्रश्न पूछ रहे हैं और वही माईक  अन्य कर्ह लोगों के मुंह के सामने भी ले जाकर प्रश्न पूछ रहे हेैं, क्या प्रशासन इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही करेगा? -विद्वद्-विमर्श