खुरई। आकाशीय बिजली गिरने से दिगम्बर जैन गुरुकुल खुरई म.प्र. के प्रांगण में बने विशाल मानस्तंभ भग्न हो गया है। यह घटना दिनांक 14 जून 2020 के दोपहर लगभग 2.30 बजे की है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार थोड़ा थोड़ा पानी बरस रहा था एकाएक जोर की रोशनी हुई, बादल कड़का और देखा कि मानस्तम्भ का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह भग्न हो गया।
खुरई का जैन मानस्तभ भग्न
• DR. MAHENDRA KUMAR JAIN