इन्दौर में साढ़े तीन हजार कोरोना संदिग्ध निगरानी में

मकान पर लगाये जा रहे हैं पोस्टर


इन्दौर में साढ़े तीन हजार कोरोना संदिग्ध निगरानी में


साढ़े तीन हजार कोरोना संदिग्धों के घर पर लगाये जा रहे हैं 'आई केयर फार इन्दौर' के पोस्टर। बाहर से इन्दौर आये लगभग साढ़े तीन हजार लोगों को कोरोना निगरानी में रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी इन्दौर के आदेशानुसार बाहर से आये इन सभी कोरोना संदिग्धों के मकान के बाहर एक पोस्टर चिपकाया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि 'यह मकान निगरानी में है, यहां न जायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें।' तथा इस पोस्टर में मुखिया का नाम, पता व व्यक्तियों की संख्या प्रदर्शित की जा रही है।