अपर कलेक्टर पवन जैन नोडल अधिकारी नियुक्त

अपर कलेक्टर पवन जैन नोडल अधिकारी नियुक्त


जनता की समस्याओं के समाधान के लिये कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त


इंदौर, नगर प्रतिनिधि । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में 25 मार्च, 2020 से आगामी आदेश तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु कफ्यू आदेश जारी किया गया है एवं यह प्रतिबंधित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा, न ही निजी परिवहन का उपयोग किया जायेगा। उक्त आदेश में खाद्य पदार्थ, फूड प्रोसेसिंग, एलपीजी गैस सिलेण्डर की डिपो से गोदामों तक डिलेवरी एवं गोदामों से उपभोक्ताओं तक होम डिलेवरी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गोदाम से दुकानों तक सामग्री की डिलेवरी, किराना दुकानों एवं किराना सप्लाई की डिपो एवं उक्त प्रतिष्ठानों में काम कर रहे व्यक्ति या आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे समस्त वाहनों को छूट दी गई है। इसके उपरान्त भी उक्त आदेश के प्रतिबंध से दी गई छूट के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही है। अत- उन शिकायतों के निराकरण एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु खाद्यान्न सामग्री, प्रतिष्ठान, डिपो एवं किराना शॉप में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को नोडल अधिकृत किया गया है। नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि वे दूरभाष, वाट्सअप, ईमेल एवं एसएमएस आदि पर प्राप्त हो रही सूचना का संकलन कर आवश्यकतानुसार जिला परिवहन अधिकारी या संबंधित पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में नागरिकों को होम डिलिवरी के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा उक्त व्यवस्था के संबंध में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों एवं समस्याओं से संबंधित मुद्दों का निराकरण भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी की सहायता हेतु एडिशनल एसपी श्रीमती मनीषा पाठक, मोबाइल नंबर 9425135355, आरटीओ श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी मोबाइल नंबर 7354757062, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एल. मुजाल्दा मोबाइल नंबर 9630515051 तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष स्वामी मोबाइल नंबर 9993072896 को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री पवन जैन मोबाइल नंबर 9425066016 से समन्वय कर इस संबंध में प्राप्त समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।


दैनिक सेतु संकल्प की खबर