प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक आवाज पर भारत के पूर्ण भूभाग पर आज 9 अप्रैल को रात्रि 9 बजे करोड़ों लोगों ने अपने घरों की बालकनी, छत और दरवाजों पर दीपक प्रज्ज्वलित किये, उनमें एक परिवार हमारा भी है। इन्दौर में तो लगभग आधा घंटे तक दीपावली जैसा माहौल था, कुछ अति उत्साही लोगों ने तो आतिशवाजी छोड़ी, पटाखे छोड़े, कुछ समय को तो आकाश भी जगमगा उठा था, जैसे तेरह दिनों के बाद सभी में कोरोना संक्रमण से लड़ने की नई ऊर्जा प्रस्फुरित हुई हो। बहुत से लोग अपने छतों पर पहुंच कर आस-पास का नजारा देख रहे थे, एक नई उमंग, नया उत्साह सा संचरित हुआ। जो लोग केवल विरोध के लिए विरोध कर रहे थे वे भी नजारा देख कर आनंदित थे। -विद्वद्-विमर्श
नया उत्साह लेकर आयी दीवाली