तेंदुआ के हमले से दो लोग घायल--बाबू पांचाल 

-बाबू पांचाल 


आष्टा।  ब्लॉक के सब रेंज खाचरोद के अन्तर्गत आने वाले ग्राम उदयपुर जागीर के दो व्यक्ति दुला सपेरा ओर उसका भांजा मोहन सपेरा (नाथ) मामा भांजा दोनों जंगल में बकरी चराने गए थे कि तेंदुआ ने अचानक बकरी चरवाहों पर हमला किया दोनों अपने बचाव में चिल्लाए तो आसपास अपने खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर आए ओर आसपास से प्रयास कर दोनों व्यक्ति को बचाया इनको बचाने के प्रयास में चिता भी बुरी तरह घायल हो गया तत्काल 100 डायल को सूचना दी गई और घायलों को आष्टा अस्पताल लाया गया जहां इन घायलों को उपचार चल रहा है। वहीं तेंदुआ भी मृत अवस्था में पाया गया वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर चीते को अपने कब्जे में ले लिए तथा जांच जारी है। आज का वन विभाग के रेंजर सुभाष शर्मा ने बताया कि दो व्यक्तियों पर तेंदुए ने हमला किया था तेंदुए को जप्त कर सीहोर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों का उपचार किया जा रहा है।


बाबू पांचाल की खबर


Popular posts