गिरनार गौरव जैनाचार्य श्री 108 निर्मलसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित विश्व शांति निर्मल ध्यान केन्द्र संस्था गिरनार जी जूनागढ़ गुजरात छारा भगवान महावीर स्वामी जन्म जयनती के उपलक्ष्य में मुख्यमं़त्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक कलेक्टर श्री सुधीर पारिधी एवं कमिश्नर जूनागढ़ के कर कमलों में समर्पित किया।
विश्व शांति निर्मल ध्यान केन्द्र ने दिया एक लाख का चैक सीएम राहत कोष में