आचार्य अनुभवसागरजी ससंघ का चातुर्मास लोहारिया में होगा


आज दिनांक 12/05/2020 को लोहारिया जैन समाज के मोहनकोलोनी में प्रवासरत सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने मोहनकोलोनी समाज के अध्यक्ष डा.दिनेश कुमार नश्नावत के सानिध्य में आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी के70 वें अवतरण दिवस पर कोमर्शियल कोलोनी बांसवाड़ा में विराजमान उनके परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री अनुभव सागर जी महाराज ससंघ को लोहारिया में मंगल चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पण किया।इस पर आचार्य श्री अनुभव सागर जी ने 2020 का चातुर्मास लोहारिया में स्वीकृति प्रदान की । जिससे पूरे समाज में हर्ष की लहर है।
अनिल जैन स्वर्णकार भिंडर से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट