जैन समाज इन्दौर गोलापूर्व ने सीएम. राहत कोश में दिया एक लाख एक हजार रु. का चैक
इन्दौर। इस समय देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। किसी भी संकट के समय देश की जैन समाज ने आगे आकर जनमानस ही नही जीव मात्र का सहयोग किया है। विभिन्न नगरों से सहयोग की कड़ी में इन्दौर की दिगम्बर जैन समाज गोलापूर्व के अध्यक्ष पूर्व डीएसपी. श्री डी.के जैन तथा इसी समाज के युवा संस्कार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ. के.सी. जैन ने समाज की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोश हेतु एक लाख एक हजार ग्यारह रुपये की राशि का चैक समर्पित किया है। एह चैक आप लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि एडीशनल कलैक्टर सम्माननीय श्री दिनेश कुमार जैन को शनिवार को समर्पित किया। जैन गोलापूर्व समाज के महामंत्री नरेन्द्र सेठ व डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ ने बताया कि समाज के एक सौ ग्यारह परिवारों ने कोरोना संक्रमण के शमन व विश्वशांति हेतु समय की अनुपालना के साथ अपने अपने निवास स्थानों से अखण्ड णमोकार मंत्र का पाठ किया था, इसी अवसर पर समाज ने मुख्यमंत्री राहतकोष हेतु यह राशि स्वेच्छा से एकत्रित की थी। समाज के संरक्षक डाॅ. अरविंद कुमार जैन ने समाज जनों के साथ साथ उल्लेखनीय सहयोग हेतु श्री शैलेश जैन समर्थ सिटी का भी आभार माना।
जैन समाज इन्दौर गोलापूर्व ने सीएम. राहत कोश में दिया एक लाख एक हजार रु. का चैक