जीवन सुरक्षा का मंत्र

जीवन सुरक्षा का मंत्र- प्रो. प्रेम सुमन जैन


भारत की प्राचीन भाषा प्राकृत की एक यह लगभग दो हजार वर्ष पुरानी सूक्ति है।


जयं चरे  जयं चिट्ठे जयं भासे जयं सये ।
जयं भुंजेज्ज भासेज्ज पावं कम्मं ण बज्झई।।


jayaṃ care  jayaṃ ciṭṭhe jayaṃ bhāse jayaṃ saye 
jayaṃ bhuṃjejja bhāsejja pāvaṃ kammaṃ ṇa bajjhaī


 इसमें यह निर्देश किया गया है कि यदि व्यक्ति सावधानी पूर्वक (जतन से) गमन करे, बैठे, जतन से बोले और सावधानी पूर्वक शयन करे। इसी प्रकार सावधानी पूर्वक भोजन करे और जीवकोपार्जन करे तो वह पाप कर्म का बंध नहीं करता है। यहां सावधानी पूर्वक या जतन का आशय अपनी भावनाओं को शुद्ध रखकर कोई भी क्रिया करना है, जिससे कम से कम जीवों को व्यवधान पहुंचे। दूसरे शब्दों में यह सामाजिक दूरी बनाए रखने, अपनों के नजदीक रहने और कम से कम वस्तुओं से जीवन-यापन करने की शिक्षा देने का प्राचीन भारतीय संदेश है। इसमें अहिंसक भावना, संतोष वृत्ति और शाकाहारी जीवन व्यवहार समाया हुआ है।


प्रकारान्तर से यह प्राकृत सूक्ति वर्तमान लाकडाउन , पृथक् वास, गृहवास और निरन्तर शुद्धिकरण का आधुनिक अनुवाद है। भावना और क्रिया दोनों में अनुपालना जीवन सुरक्षा का मंत्र है।


This Prakrit couplet is almost two thousand years old. It tells us if a person travels, sits and sleeps carefully, makes a living carefully and does not harm lives around him, then he is saved from pāpa. Here, the intentions of these careful efforts must be pure which harms the least number of lives. In other words, social distancing, caring about our loved ones and a minimalist lifestyle are also messages that ancient Indian values give you. They also include a non-violent, content and vegetarian lifestyle. 


Evidently, this couplet fits in well with the ongoing lockdown, social distancing, quarantine and regular sanitisation. Carefulness in both intentions and practice is the mantra for safety. 
__


Prakrit couplet explained by Prof. Dr. Prem Suman Jain
English translation by Samyak Manish Modi