डाॅ. सीमा रामपुरिया पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित
‘द राइजिंग स्टेप’ मासिक अखबार की मालिक व संपादक डाॅ. सीमा रामपुरिया, इन्दौर को राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रेस काउंसिल आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ ने वर्ष 2020 के ‘राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान आपके अदम्य साहस, समर्पण और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान हेतु प्रदान किया गया है।
डाॅ. सीमा रामपुरिया वर्तमान पुरुष बहुल पत्रिकारिता के क्षेत्र में बुलन्दी और दिलेरी के साथ विगत तीन वर्ष से लगभग 60 पृष्ठीय बहुरंगी शानदार पत्रिका प्रकाशित कर रहीं हैं, इस पत्रिका की मुद्रक, प्रकाशक, स्वामी और संपादक स्वयं डाॅ. सीमा जी हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनकी ‘द राइजिंग स्टेप’ की पूरी टीम गौरवान्वित हैं। जैन एडिटर्स वेलफेयर एशोसिएशन के सचिव और विद्वद्विमर्श के संपादक के नाते हम आपकी इस उपलब्धि हेतु अनेकशः शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
-डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर, 9826091247
डाॅ. सीमा रामपुरिया पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित