पर वस्तुओं से अत्यन्त लगाव छोड़ना आकिंचन्य धर्म है

 


(पर्युषण पर्व का नवम दिवस उत्तम आकिंचन्य धर्म)



पर वस्तुओं से अत्यन्त लगाव छोड़ना आकिंचन्य धर्म है   

-डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज', इन्दौर, 9826091247 826091247

 

आकिंचन्य यानि ममत्व का परित्याग करना है। मैं और मेरा का त्याग करना ही आकिंचन्य धर्म हैपरिग्रह का परित्याग कर परिणामों को आत्मकेंद्रित करना ही आकिंचन धर्म माना गया हैआकिंचन्य का अर्थ होता है कि मेरा कुछ भी नहीं है। अपने उपकरणों एवं शरीर से भी निर्ममत्व होना ही उत्तम आकिंचन्य धर्म है । बाह्य तथा अन्तरंग परिग्रह का पूर्ण त्याग होने पर आत्मा का अकिंचन होना आकिंचन्य धर्म है। आकिंचन्य का अर्थ अकेला होना है। किंचित मात्र भी मेरा नहीं ऐसी धारणा बन जाने पर यथार्थ त्याग और आकिंचन्य धर्म होता है।


परिग्रह से ममता होने के कारण ही व्यक्ति समस्त प्रकार की अनीति करता है। परिग्रह की इच्छा से हिंसा करता हैझूठ बोलता हैचोरी करता हैकुशील भी सेवन करता है। परिग्रह के लिये मर जाता हैअन्य को मार देता हैमहा क्रोध करता है। परिग्रह के प्रभाव से महान अभिमान करता है। परिग्रह के लिये अनेक मायाचार करता है। परिग्रह की ममता से महालोभ करता है। बहुत आरम्भ तथा बहुत कषाय का मूल परिग्रह ही है। जो सभी पापों में छूटना चाहता हैवह परिग्रह से विरक्त होता है। समस्त पापों का मूल कारण परिग्रह हैसमस्त खोटे ध्यान परिग्रह से ही होते हैं । बाह्य परिग्रह।


समस्त पापों का मूल कारण परिग्रह हैसमस्त खोटे ध्यान परिग्रह से ही होते हैं । बाह्य परिग्रह तो अन्न-वस्त्र मात्र तथा रहने को कुटी मात्र नहीं होने पर भी यदि पर वस्तु में ममता (वांछा) सहित है तो वह परिग्रही ही है।


परिग्रह ग्रहस्थ और त्यागियों दोनों को छोड़ने को कहा गया है। परिग्रह भी दो प्रकार का हैबाह्य परिग्रह और अंतरंग परिग्रह । बाह्य परिग्रह दस प्रकार हा है-खेत मकान । धन- हाथी घोड़ेगाय आदि । धान्य- अनाज आदि । दासी। दास । वस्त्र। और वर्तन आदि इस सब का परिमाण अर्थात् इतना रखूगा इससे अधिक नहीं रखूगा यह नियम लेकर रखनाये ग्रहस्थ के लिए अणुव्रत के रूप में कहा गया है।


अब त्यागी-साधु के तो उपरोक्त सभी पहले से ही छूटे हुए हैंउनके तो तन पर कपड़े तक नहीं हैं तो उनके लिए अन्तरंग परिग्रह कहे गये हैं। वे 14 प्रकार के हैंमिथ्यात्व १वेद २राग ३द्वेष ४क्रोध ५मान ६माया ७लोभ ८हास्य ९रति १०अरति ११शोक १२भय १३ और जुगुप्सा १४ । मिथ्यात्व तो अनादिकाल से देहादि परद्रव्यों में ममत्वबुद्धिएकत्वबुद्धिरूप परिणाम है। यह देह है वही मैं हूँजाति मैं हूँकुल मैं हूँ इत्यादि पर पुद्गलों में आत्मबुद्धि अनादि से ही लग रही हैवही बुद्धि मिथ्याबुद्धि है। रागद्वेषभावक्रोधादि भावमोहकर्म द्वारा किये गये भाव हैं। उन भावों में आत्मपने का संकल्प वही मिथ्यात्व परिग्रह है। काम से उत्पन्न विकार में लीन हो जानारागद्वेषक्रोधमानमायालोभ और हास्य आदि छह नोकषायों में आत्मपने का भाव रखना वह अंतरंग परिग्रह है। जिसके अंतरंग परिग्रह का अभाव हुआ है। उसके बाह्य परिग्रह में ममता नहीं होती है।


त्यागी में यदि थोड़ी सी भी परिग्रह के प्रति आसक्ति आ जाती है तो विकराल रूप ले लेती हैएक उदाहरण आता है। एक नागा साधु बाहर कुटिया में साधु रहते थे। भक्तों को उनके नग्न रहने पर सर्मिन्दगी महसूस होती थी सो उन्होंने बहुत अनुनय विनय करके दो लंगोट लाकर दे दिये एक पहना दी दूसरी धोकर सुखा दीदूसरे दिन देखा सूखने टंगी लंगोटी को चूहों ने काट दियाचूहा भगाने के लिए भक्त ने बिल्ली पाल दीबिल्ली को दूध पिलाने कि लिए गाय खरीद दीगाय को भूसा आदि के लिए खेती करनी पड़ीखेती के लिए बैल और हल लाये बाबाजी खेती करते हल चलाते एक बार सूखा पड़ गयाखेतों में कुछ नहीं हुआलगान नहीं भर पाने के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा में नागा ही भला था। केवल एक लंगोटी की चाह के कारण इतने बड़े जंजाल में फंस गया।


यह मेरा है ये ममत्व बुद्धि ही मूर्छा का कारण हैहृदयाघात के दो ही कारण होते हैं- राग या द्वेषहर्ष या विषाद बहुत ज्यादा खुसी मिलती है तो व्यक्ति वह सहन नहीं कर पाता और उसको हृदयाघात हो जाता है। बहुत पहले एक घटना घटी थी। एक बैंक का कैशियर जिसके हाथों से प्रतिदिन करोड़ों रूपये निकलते थेउसे खबर मिली उसकी पाँच लाख की लाटरी खुल गईअभी उसे केवल सूचना मिली थीवह इतना खुश हो गया कि उसे हृदयाघात हो गया और उसका देहान्त हो गया। क्योंकि उन रुपयों में उसकी ममत्वबुद्धि आ गई थी। बैंक के पैसो से उसे कोई ममत्व नहीं था। बहुत अधिक विषाद दुख का प्रकरण सामने आ जाने पर भी हृदयाघात होता हैअचानक किसी अत्यन्त प्रिय का देहान्त हो जानाव्यवसाय में बहुत ज्यादा घाटा आ जाना आदि के कारण हृदयाघात हो जाता है। यह सब ममत्वबुद्धि मूर्छा के ही दुष्परिणाम हैं।


महात्मा बुद्ध के शिष्य आनंद ने परिग्रह परिमाण व्रत लिया अर्थात् उसने अपनी सभी तरह की संपत्ति का एक नियम लिया कि ये ये वस्तुएं इतनी से अधिक नहीं रखूगा। गौशाला में उसके नियम से अधिक गायें बढ़ने लगी तो उसने अतिरिक्त गायें दान करना प्रारंभ कर दींखेतों से अनाज परिमाण से अधिक आने लगा तो उसने धान्य दान करना प्रारंभ कर दिया । व्यापार में मात्रा से अधिक आय होने लगी तो धन दान करने लगा। इससे उसकी ख्याति राजा से भी अधिक बढ़ गई थी|


अतः उत्तम आकिंचन्य धर्म ग्रहस्थों को शिक्षा देता है कि सीमा से अधिक की धन-संपत्तिमकान-दुकान में ममत्व न रखें और साधुओं का उनके ही प्रति इस धर्म से संदेश है कि राग-द्वेषलगावकषाय भय से दूर रहें यहां तक कि उनका हँसना भी परिग्रह में आता हैहास्य से भी वे दूर रहते हैं। हम सब यथाशक्ति इस धर्म का अनुपालन करें।