अनूठा प्राचीन चतुर्विंशतिका मानस्तंभ

अनूठा प्राचीन चतुर्विंशतिका मानस्तंभ


जैन तीर्थंकर चौबीसी चतुर्मुख में खडगासन अवस्था में 20 तीर्थंकर और सबसे ऊपर पद्मासन अवस्था मे 4 तीर्थंकर ग्वालियर (म. प्र.) से प्राप्त 12-13 सदी का धातु निर्मित दुर्लभ प्राचीन मन्दिर कोलकाता के इंडियन संग्रहालय में (पंजी. क्र. Gr1/A22985) 



ग्वालियर का 12-13वी सदी का जैन पुरातत्व कोलकाता में प्रदर्शित होना इस बात का संकेत देता है कि कोलकाता व देश के अन्य संग्रहालयों में भी होगा, जिसे खोजना होगा जो ग्वालियर में 14-15 वी सदी से पूर्व की प्राचीनता को प्रमाणिकता के साथ सिद्ध करेगा!



सिंधिया स्कूल प्रांगण में 8वी सदी का प्राचीन जैन मंदिर जबरन शामिल किया गया है! जिसके प्रमाण उपलब्ध है! इस मंदिर के पास से प्राप्त प्राचीन 6 तीर्थंकर प्रतिमाएं ग्वालियर पुरातत्व संग्रहालय में भेजी गयी थी!

संगृहीत.......विश्व जैन संगठन