इन्दौर में जनता कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
२२ मार्च को इन्दौर में जनता कयूं का उल्लंघन कर सड़क पर भीड़ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इन्दौर कलैक्टर के आदेशानुसार जिन व्यक्तियों ने जनता कयूं का उल्लंघन किया था उनकी पहचान उन्हीं के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किये गये वीडियोज से वाहनों के नंबरों द्वारा पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अब तक बारह वाहन नंबरों की पहचान कर उन वाहनों के पंजीयन एवं वाहन चालन की अनुज्ञप्ति निलम्बित की जा चुकी है, शेष की पहचान की जा रही है। आदेश में कहा गया है कि भविष्य में इस प्रकार से किये जाने वाले कृत्यों में वाहनों के पंजीयन के रदद (Cancellation) किये जाने एवं चालन अनुज्ञप्ति के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जावेगी। निलम्बित १२ वाहन निम्नांकित हैं-
MP09 WE. 1149
MP09 UN. 6746
MP09 CR. 6613
MP09VB. 7824
MP09CP. 4560
MP09 UL. 7937
MP09 VB. 2232
MP09 SB. 4265
MP09 SM. 1517
MP09 VT. 1210
MP09 CE. 4769
MP09 CC. 9231
अतः अति उत्साह में ऐसा कार्य न करें जो घातक हो जाये।