कोरोना ने धावा बोला विद्यासागर चातुर्मास स्थली पर

कोरोना ने धावा बोला विद्यासागर चातुर्मास स्थली पर



आचार्य श्रीविद्यासागर चातुर्मास स्थली पर सभी बाहरी व स्थानीय श्रद्धालुओं का अनाजाना बंद
इन्दौर। 1 सितम्बर। परमपूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चातुर्मास स्थल प्रतिभा स्थली रेवती रेंज, इन्दौर में 49 करोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। संांध्य महालक्ष्मी ने भी यह खबर प्रमुखती से प्रकाशित की है। ज्ञात हुआ है कि केलव चार चैके अन्दर हैं। आचार्यश्री के चतुर्मास स्थल पर सभी बाहरी या स्थानीय श्रद्धालुओं को पूरी तरह जाना आना अवरु; कर दिया गया है, यहां तक कि दूधवालों को भी वहां जाने की अनुमति नही। जबलपुर प्रतिभास्थली की बहिने मुख्य रूप से चैका व्यवस्था देख रहीं हैं। सभी समाज जन से निवेदन किया गया है कि कोई श्री दर्शन आदि के लिए वहां न जायें अपने घर से ही आचार्यश्री व संघ केस्वथ रहने व उनका रत्नत्रय सकुशल रहे इसकी भावना भाएं।